फागू थरमटी रोड़ पर देर रात कार गिरने से कंडयाली के 19 वर्षीय युवक की मौत….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ठियोग : उपमंडल ठियोग के फागू में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान कंडायली के नरेल गांव निवासी कृष के तौर पर हुई है। कृष शिमला में बीएससी फर्स्ट इयर का छात्र था। हादसा शुक्रवार रात नौ बजे के करीब फागू संपर्क मार्ग पर हुआ। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि 19 वर्षीय कृष बीती रात गाड़ी लेकर गड़ेयोग शालोघाट की तरफ जा रहा था कि जुब्बर के पास उसने कार से नियंत्रण खो दिया और उसकी कार करीब 200 मीटर नीचे जा गिरी। गाड़ी गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच और पुलिस को भी सूचित किया, लेकिन तब तक कृष की मौत हो चुकी थी। डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन भी शुरू कर दी है।


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 12 मई 2024, Aaj Ka Rashifal 12 May 2024 : कन्या, तुला और वृश्चिक राशियों के लिए भाग्‍य में वृद्धि के योग बन रहे हैं...........

Spaka Newsराशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। राशिफल एक प्रकार का ज्योतिषीय विश्लेषण होता है जिसमें एक व्यक्ति के जन्म की तिथि, समय और स्थान के आधार पर उनके भविष्यफल का विवरण प्रदान किया जाता है। यह विश्लेषण व्यक्ति की राशि के आधार […]

You May Like

Open

Close