हिमाचल में टोंस नदी में डूबने से 15 वर्षीय किशोर की मौत, 2 दिन बाद मिला शव……………..

Avatar photo Spaka News
Spaka News

हिमाचल-उत्तराखंड सीमा पर किल्लौड़ के समीप टौंस नदी में डूबने से 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहम्मद शाकिर निवासी भूड़ी, विकास नगर, जिला देहरादून उत्तराखंड के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मोहम्मद शाकिर शनिवार देर शाम अपने दोस्तों के साथ किल्लौड़ के समीप टौंस नदी में नहाने आया था। नहाते समय अचानक वह गहरे पानी में डूब गया। युवक को डूबते देख उसके एक अन्य दोस्त ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह भी गहरे पानी में फंस गया। बड़ी मुश्किल से वह बाहर निकल पाया लेकिन मोहम्मद शाकिर गहरे पानी में समा गया। शाकिर के दोस्तों ने इसकी सूचना उत्तराखंड प्रशासन को दी। 

सूचना मिलते ही उत्तराखंड के विकासनगर से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। शनिवार देर शाम ही टौंस नदी में शाकिर को ढूंढने के लिए सर्च ऑप्रेशन शुरू किया गया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। रविवार को फिर से एसडीआरएफ की टीम ने नदी में शाकिर की तलाश शुरू की और दोपहर के समय शव बरामद किया। उत्तराखंड पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। उधर, उत्तराखंड विकासनगर एसडीआरएफ के अधिकारी आशिक अली ने बताया कि टौंस नदी में डूबे किशोर का शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Spaka News
Next Post

दुखद: नहीं रहे महाभारत के 'शकुनि मामा' गूफी पेंटल, 78 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Spaka Newsमहाभारत सीरियल में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले अभिनेता गूफी पेंटल अस्पताल में भर्ती थे। कहा जा रहा था कि उनकी हालत बेहद गंभीर थी। जानी -मानी अभिनेत्री टीना घई ने इस बात की पुष्टि भी की थी, लेकिन अब पूरे सिनेमा जगत में शोक का माहौल पसर […]

You May Like