एल आर इंस्टिट्यूट सोलन के 100% छात्रों को मिली प्लेसमेंट, 6 लाख तक का ऑफर…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

एल आर इंस्टीट्यूट सोलन ने आज अपने कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव समारोह का भव्य आयोजन किया।
ड्राइव में पॉलिटेक्निक ,एमबीए ,बीबीए, बीसीए ,बी फार्मेसी ,एम फार्मा, होटल मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग के 118 छात्रों ने भाग लिया।
कैंपस चयन में एक्मे जेनेरिक प्रा॰, क्लब महिंद्रा, आनन्द टोयटा, निचर वेलूयर, डेकरेको कारपोरेशन, क़ोरोना , विहास डिज़ाइन एवं अन्य 10 कंपनियों ने हिस्सा लिया। केंपस प्लेसमेंट पाने वाले बहुत से विद्यार्थी तो ऐसे हैं जिन्हें एक से अधिक कंपनियों में नौकरी का ऑफर मिला। जिसके लिए एल आर के विद्यार्थियों ने प्रबंधन का धन्यवाद किया है और उनके प्रयासों को सराहा है।
केंपस प्लेसमेंट ड्राइव में डायरेक्टर डॉक्टर नेंटा ने बताया कि इस वर्ष का शानदार प्लेसमेंट हमारे छात्रों को मिलने वाली शिक्षा की गुणवत्ता और समग्र विकास का सबूत है। वर्तमान में चुनौती पूर्ण माहौल के बावजूद छात्र-छात्राओं ने शीर्ष कंपनियों में पद हासिल किया जो उनकी योग्यता और हमारे संस्थान पर इंडस्ट्रीज के भरोसे के बारे में बताता है।
इस आयोजन में पॉलिटेक्निक के 45 मनेजमेंट के 40, फार्मेसी के 21 और बी टेक के 12 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। संस्थान के सभी 118 छात्रों को अच्छे पैकेज के साथ नौकरी के प्रस्ताव मिले।पहले कैंपस सिलेक्शन में ही छात्रों के चेहरे खिल उठे।
नियोक्ताओं ने सालाना अधिकतम 5,50,000 और न्यूनतम 3 लाख का सालाना पेकेज के साथ जॉब आफ़र किया।

एलआर कॉलेज के प्रिन्सिपल डा पी पी शर्मा, कंचन बाला जसवाल , श्वेता गुप्ता और प्रिया ठाकुर ने बताया कि आगामी सत्र में छात्र-छात्राओं की ट्रेनिंग पर विशेष फोकस रहेगा, जिसमें की प्लेसमेंट के साथ-साथ पैकेज भी बड़े। साथ ही उन्होंने बताया कि पहले भी कई कंपनियों के साथ एमओयू साइन किए गए हैं और भविष्य में भी विभिन्न नामी कंपनियों के साथ एमओयू साइन किए जाएंगे।


Spaka News
Next Post

शिमला ग्रामीण क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग 205 पर नेहरा क्रासिंग के पास दो गाड़ियां आपस में टकराई

Spaka Newsराजधानी शिमला के शिमला ग्रामीण क्षेत्र घणाहट्टी मे राष्ट्रीय राजमार्ग 205 पर नेहरा क्रासिंग के पास दो गाड़ियां आपस में टकरा गई। टक्कर इतनी जोर से हुई कि गाड़ी के ऐतराज बैग तक खुल गए। गनीमत रही कि किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। Spaka News

You May Like