NIOS 10th, 12th Result 2020 Date: 7 अगस्त तक जारी होंगे 10वीं और 12वीं के नतीजे, नई एसेसमेंट स्कीम से मिलेंगे मार्क्स

Spaka News

नई दिल्ली, ऑनलाइन News। NIOS 10th, 12th Exam 2020: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान यानि एनआईओएस ने द्वारा सेकेंड्री (10वीं) और सीनियर सेकेंड्री ((10वीं) कक्षाओं के परिणामों की घोषणा अगले तीन दिनों के भीतर की जा सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने 16 जुलाई 2020 को एक सम्बन्धित मामले की सुनवाई के दौरान 10वीं और 12वीं कक्षाओं के नतीजे 7 अगस्त 2020 तक जारी किये जाने के निर्देश एनआईओएस को दिये थे। जबकि इससे पहले संस्थान ने 10 जुलाई को इस वर्ष की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द किये जाने और नतीजों को नई मूल्यांकन पद्धति के आधार पर जारी करने की घोषणा की गयी थी।

इन नियमों से मिलेंगे मार्क्स, जानें नई ऐसेसमेंट स्कीम को

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) 7 अगस्त तक जिन नियमों से अनुसार 10वीं और 12वीं के छात्रों के नतीजे जारी करेगा, उनके मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं:-

1- सेकेंड्री (10वीं) एवं सीनियर सेकेंड्री (12वीं) के ऐसे सभी परीक्षार्थी जिन्हें चार विषयों में पहले उत्तीर्ण घोषित किया गया है, उनके बेस्ट 3 प्राप्तांकों वाले विषयों के औसत अंक को उनके थ्योरी मार्क्स के तौर पर उन सभी विषयों के लिए दिये जाएंगे जिनके लिए वे मार्च-अप्रैल 2020 की परीक्षाओं (जो आयोजित न हो सकीं) के लिए पंजीकरण कराया था।

2- सेकेंड्री (10वीं) एवं सीनियर सेकेंड्री (12वीं) के ऐसे सभी परीक्षार्थी जिन्हें तीन विषयों में पहले उत्तीर्ण घोषित किया गया है, उनके सबसे अच्छे प्राप्तांकों वाले दो विषयों का औसत अंक को उनके थ्योरी मार्क्स के तौर पर उन सभी विषयों के लिए दिये जाएंगे जिनके लिए वे मार्च-अप्रैल 2020 की परीक्षाओं (जो आयोजित न हो सकीं) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था।

JNU: जेएनयू को मिले 455 करोड़ रुपये, शिक्षा मंत्रालय के हायर एजुकेशन फंडिंग एंजेंसी ने दिया अप्रूवल

JNU: जेएनयू को मिले 455 करोड़ रुपये, शिक्षा मंत्रालय के हायर एजुकेशन फंडिंग एंजेंसी ने दिया अप्रूवलयह भी पढ़ें

3- सेकेंड्री (10वीं) एवं सीनियर सेकेंड्री (12वीं) के जिन परीक्षार्थियों ने एक या दो विषयों की परीक्षाएं उत्तीर्ण की हैं उनके अंक पिछले तीन आयोजित पब्लिक एग्जाम के आधार पर दिये जाएंगे जिनके लिए वे मार्च-अप्रैल 2020 की परीक्षाओं (जो आयोजित न हो सकीं) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था।

4- ऐसे सभी परीक्षार्थी जिन्हें पहली बार पब्लिक एग्जाम में सम्मिलित होना था और उनके ट्यूटर मार्क्ड असाइनमेंट (टीएमए) और/या प्रैक्टिकल के मार्क्स जारी हो गये हैं उनको टीएमए और/या प्रैक्टिकल के आधार पर मार्क्स दिये जाएंगे।

5- टीएमए और/या प्रैक्टिकल के मार्क्स परीक्षार्थियों के स्कोर कार्ड में थ्योरी के अंकों के साथ अलग से प्रदर्शित किये जाएंगे।

यहां देखें ऑफिशियल नोटिफिकेशन


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *