हिमाचल : संदिग्ध परिस्थियों में मिली युवक की लाश, पुलिस कर रही छानबीन …………………….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश में एक युवक की लाश बरामद होने के चलते क्षेत्र में सनसनी मच गई है। मामला प्रदेश के ऊना जिले स्थित पुलिस थाना गगरेट के तहत आती ग्राम पंचायत गगरेट के वार्ड नंबर 4 के पेट्रोल पंप के सामने वाली गली का है। आशंका जताई जा रहा है कि युवक की मौत नशे की ओवरडोज़ के कारण हुई है। हालांकि, इस बात की पुष्टि तो बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।   

तक युवक की पहचान रोबिन पुत्र राम कुमार निवासी क्लोह के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक सुबह के समय जब कुछ स्थानीय लोग पेट्रोल पंप के समाने बनी गली से गुजर रहे थे तो इस दौरान उन्होंने वहां एक युवक को बेसुध अवस्था में पड़े हुए देखा, जिसकी सांसे थम चुकी थी। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। 

उधर, घटना की जानकारी के मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

वहीं, जांच के दौरान ये सामने आया कि जिस जगह पर युवक का शव बरामद हुआ है वहां तीन से चार युवक अकसर देर तक बैठा करते थे। हालांकि, उनके बीच क्या बातचीत होती थी या वे वहां क्या करते थे इस संबंध में किसी के पास कोई जानकारी नहीं है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवा कर स्वजनों को सौंप दिया जाएगा, पुलिस मामले की जांच कर रही है ।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक चम्बा चौगान में राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता की

Spaka Newsमुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज चम्बा जिला के ऐतिहासिक चम्बा चौगान में आयोजित 75वें राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने तिरंगा फहराया और पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी और एनएसएस की टुकड़ियों से सलामी ली।परेड का नेतृत्व एसडीपीओ सलूणी भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के मयंक चौधरी ने […]

You May Like