इस समय सोशल मीडिया पर विधानसभा उपाध्यक्ष का महिला के साथ चैटिंग का स्क्रीन शॉट खूब वायरल हो रहा है। चुराह युवा कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर स्क्रीन शॉट पोस्ट किया।
चंबा। हिमाचल के चुनावी साल में बीजेपी के दामन में एक बहुत बड़ा दाग लग गया है। हिमाचल विधानसभा के डिप्टी स्पीकर की कथित चैट वायरल होने से सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर मोबाइल के दो स्क्रीनशॉट्स वायरल हो रहे हैं। इनमें कथित तौर पर दावा किया जा रहा है कि ये स्क्रीनशॉट्स विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज की चैटिंग के हैं, जिसमें वे किसी महिला के साथ बातचीत कर रहे हैं। यहां तक चैंटिंग में ये दावा भी किया गया है कि बीजेपी (BJP) नेता हंस राज महिला को काम करने की एवज में रात को मिलने और ठहरने का ऑफर दिया। जानकारी के मुताबिक, यह कथित चैट स्क्रीन शॉट सबसे पहले युवा कांग्रेस चुराह के फेसबुक पेज पर अपलोड हुआ था। इस कथित स्क्रीन शॉट के माध्यम से चुराह के विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगे हैं।
उधर, डीएसपी मयंक चौधरी ने पुष्टि करते हुए बताया कि सम्बंधित मामले की शिकायत तीसा थाने में पहुंची है। चैटिंग का स्क्रीन शॉट जांच के लिए साइबर फॉरेंसिक लैब धर्मशाला भेजा गया है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में जब हमारी बात विधानसभा उपाधायक्ष से बात हुई तो उनका कहना है कि चुराह कांग्रेस के लोगों के पास कोई और मुद्दा नहीं रह गया है, इसलिए यह लोग ओछी हरकतों पर उतर आए है। उन्होंने बताया कि इस मामले में उन्होंने एफआईआर दर्ज करवाई है और जल्दी ही दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह कथित चैट स्क्रीन शॉट पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है और लोग विधानसभा उपाध्यक्ष से की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने लगे। कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीधे तौर पर पूछा है कि विधानसभा उपाध्यक्ष महिला को आधी रात को बुला कर कौन सा विकास करना चाहते है। उधर, कई महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर हंसराज की तुलना राम रहीम और आशा राम से कर दी है। खैर जो भी हो, लेकिन तथ्य खंगालने पर पता चला कि जिस आईडी या पेज से स्क्रीनशॉट्स वायरल हो रहे हैं वे अब सोशल मीडिया (Social Media) पर नहीं है। अगर सच में विधानसभा अध्यक्ष ने ये ऐसी करनी को अंजाम दिया है तो ये काफी गंभीर मसला हो सकता है। और अगर कुछ शरारती तत्व ऐसी कारनामा किया है तो उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर होनी चाहिए।