चंबा कॉलेज में वीरवार को उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने पहुंचे छात्र आपस में ही भिड़ गए। यह घटना दोपहर के समय की है। मामला इतना बढ़ गया कि छात्रों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसों की बरसात शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलते ही कॉलेज स्टाफ मौके पर पहुंचा और छात्रों को छुड़वाया। मारपीट के दौरान दो छात्रों को चोटें भी आई हैं। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटना को लेकर अब पुलिस अन्य छात्रों से भी पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को दिए बयान में पीड़ित छात्र ने बताया कि वह और उसका दोस्त जब कॉलेज आ रहे थे तो अचानक कुछ छात्रों ने एकत्रित होकर उनपर लात-घूंसे बरसा दिए। इससे उन्हें चोटें आई हैं। मारपीट के दौरान कॉलेज स्टाफ ने बीच बचाव किया। साथ ही पुलिस को भी मामले की सूचना दी। वहीं, मारपीट में घायल दोनों छात्रों का मेडिकल कॉलेज में मेडिकल करवाया जा रहा है। गौरतलब है कि एक साल में दो बार चंबा कॉलेज में मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. शिवदयाल का कहना है कि मारपीट बारे पुलिस को सूचित किया गया। कहा कि एक युवक को कॉलेज स्टाफ कार्यालय में लेकर आया। जिसके पास आई कार्ड नहीं था। इस वजह से इसे कॉलेज छात्र नहीं माना गया। कहा कि इन छात्रों से आई कार्ड लेने के बाद ही अग्रिम कार्यवाही होगी।
पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि कॉलेज में मारपीट का मामला सामने आया है। कहा कि मामले की आगामी जांच जारी है।