हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में घायल हुई दो महिलाओं ने चंडीगढ़ के पीजीआई में दम तोड़ दिया। अब हादसे में मरने वालों की कुल संख्या आठ हो गई है। हादसे के बाद कुल 11 घायलों को चंडीगढ़ रैफर किया गया था। इनमें से 8 का इलाज एडवांस ट्रामा सेंटर में चल रहा है
। फेक्टरी में हुए हादसे में कुछ घायल महिलाएं 90 फीसदी से ज्यादा जल चुकी हैं। इनकी हालत नाजुक बनी हुई है। अब तीन और महिलाओं की मौत हो गई है, इनमें से अशकारी (40) और जाफरी की मौत हो गई है। फैक्टरी में हुए ब्लास्ट से 70 फीसदी से अधिक शरीर झुलस जाने के कारण दो महिलाओं और एक पुरुष को और एडवांस ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है। फैक्टरी में ब्लास्ट होने की वजह से पटाखों के छर्रे घायलों की शरीर में लगे हैं, जिसकी वजह से हालत बेहद ही नाजुक है।
मैनेजर गिरफ्तार,
जाच जारी पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट केस में मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है. सीएम जयराम ठाकुर ने यह जानकारी दी है. ऊना पुलिस की एसआईटी टीम ने आरोपी मैनेजर को गिरफ्तार किया है. हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र में सीएम जयराम ठाकर ने कहा कि मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस और न्यायिक जांच की जा रही है. एक हफ्ते के भीतर मामले की पूरी रिपोर्ट आएगी,. घटना में अब तक 8 लोगों की मौत और 12 घायल हैं.