मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्यार और शादी का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. 2 महिलाओं की फेसबुक पर हुई दोस्ती प्यार में बदली और बच्चों की माओं ने आपस में शादी कर ली. एक महिला नेपाली है, जो शिमला में रहती है, दूसरी भोपाल में रहती है. दोनों शादी के बाद राजधानी में रहने लगीं.
महिला की फेसबुक के जरिये दूसरी महिला से दोस्ती हुई. बाद में दोनों में नजदीकियां बढ़ी और दोनों ने शादी रचा ली. मामला हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश की दो महिलाओं से जुड़ा है. अब महिलाओं ने भोपाल में शादी की है. हालांकि, दोनों महिलाएं पहले से ही शादीशुदा हैं और इनके बच्चे भी हैं.
गौरतलब है कि यह अजीबो-गरीब प्रेम कहानी शिमला से शुरू हुई. शिमला की महिला की फेसबुक के जरिए भोपाल में रहने वाली एक महिला से दोस्ती हुई. यह दोस्ती इतनी आगे बढ़ी कि दोनों ने एक साथ रहने का फैसला लिया. इसके बाद शिमला की महिला भोपाल में रहने वाली महिला से मिलने आई. इसके बाद ये दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर दोनों ने शादी कर ली. बताया जा रहा है कि दोनों ने गाजियाबाद में शादी की.
बता दें, गोविंदपुरा थाने में स्थित ऊर्जा डेस्क के माध्यम से दोनों महिलाओं की काउंसलिंग कराई गई. काउंसलिंग के दौरान यह बात सामने आई कि दोनों महिलाएं बिना किसी दबाव के और अपनी इच्छा से एक साथ रह रही थीं. दोनों को साथ रहते हुए डेढ़ महीना हो गया था. महिला अपराध डीसीपी विनीत कपूर ने बताया कि दोनों महिलाएं बालिग हैं और उन पर किसी का कोई दबाव नहीं है. उनकी दोस्ती फेसबुक पर हुई. उन्होंने खुद एक साथ रहने का फैसला लिया.
पुलिस ने बताया कि इन महिलाओं के साथ इंदौर की महिलाएं भी थीं. यह निशातपुरा इलाके में स्थित एक फ्लैट में रह रही थीं. काउंसलिंग के बाद शिमला वाली महिला अपने पति के साथ रहने के लिए तैयार हो गई. पुलिस ने एक परिवार को जोड़ने का काम किया. इसमें किसी तरीके का अपराध नहीं हुआ है. इसलिए काउंसलिंग के बाद भोपाल की दूसरी महिलाओं को भी जाने दिया गया.