हमीरपुर : हिमाचल में शिमला-धर्मशाला नेशनल हाईवे 103 पर पक्का भरोह बाईपास मार्ग की शुरुआत में ही एक कार और ट्रक की बहुत जोरदार टक्कर हुई है। कार को बचाने के चक्कर में ट्रक पैराफिट से टकराने के बाद गहरे नाले में जा गिरा। हादसे में ट्रक चालक को गंभीर चोटें आई हैं। हादसा शनिवार दोपहर के समय पेश आया। हादसे के दौरान ट्रक में फंसे हुए चालक को प्रत्यक्षदर्शियों ने मशक्कत के बाद बाहर निकाला तथा अस्पताल पहुंचाया। हमीरपुर अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं इसका अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है। क्योंकि हादसे में जहां ट्रक नाली में जा गिरा है वही कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। कार की स्थिति देखकर यही प्रतीत हो रहा है कि हादसे के दौरान कार के अंदर बैठे लोग फ्रंट शीशे से जोर से टकराए हैं। शीशा अंदर से टूट चुका है तथा टूटे हुए हिस्से पर सर के बाल भी लगे हुए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि हादसे में चालक को गंभीर चोटें आई हैं। हमीरपुर पुलिस जांच में जुट गई है।
राज्यपाल शिमला में राज्य स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे
Sat Jan 15 , 2022