मंडीः हिमाचल प्रदेश में सुबह सेवेरे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र मंडी शहर से 24 किलोमीटर दूर स्थित उपमंडल सरकाघाट रहा। सुबह करीब 6 बजकर 22 मिनट पर महसूस किए गए भूकंप के झटकों की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.4 के करीब आंकी गई है।
सुबह सवेरे धरती डोलने की वजह से स्थानीय लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। वहीं, अभी तक भूकंप की वजह से किसी भी तरह के नुकसान होने की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, क्षेत्र में लगातार महसूस हो रहे झटकों की वजह से लोग दहशत में आ गए हैं।
उधर, उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया की भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। बता दें कि पिछले दो महीने के भीतर जिले में यह पांचवी बार है जब धरती में इस तरह से कंपन महसूस किया गया है।
वहीं, क्षेत्र में लगातार नियमों को ताक पर रखते हुए सात-आठ मंजिला भवनों का निर्माण किया जा रहा है। ऐसे में लगातार क्षेत्र में भूकंप आना कोई अच्छ संकेत नहीं देता।
हिमाचल शर्मसार: घर में घुसकर 17 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म, रिश्ते में लगता है भतीजा…
Wed Dec 22 , 2021