हिमाचल में 23 से 25 दिसम्बर तक बारिश व बर्फबारी का दौर, जानें पूरी डीटेल

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में एक वार फिर मौसम करवट बदलने वाला है, ऐसे में राजधानी शिमला में एक बार फिर से क्रिसमस पर बर्फबारी की उम्मीद जग गई है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि आगामी 48 घंटों तक मौसम के साफ रहने का अनुमान है। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और 23 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक प्रदेश में बारिश-बर्फ बारी होने के आसार हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के  अधिकांश मैदानी इलाकों में अगले दो दिन शीतलहर का प्रकोप बढ़ सकता है। ऐसे में एक बार फिर स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों द्वारा व्हाइट क्रिसमस मनाने की आस बंधने लगी है।

मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेशभर में मौसम साफ बना रहा। इस दौरान न्यूनतम तापमान एक से दो डिग्री अधिक रहा, जबकि अधिकतम तापमान में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल में फिर हिली धरती, इस जिला में लगे भूकंप के झटके,दहशत में घरों से बाहर निकले लोग..........

Spaka Newsमंडीः हिमाचल प्रदेश में सुबह सेवेरे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र मंडी शहर से 24 किलोमीटर दूर स्थित उपमंडल सरकाघाट रहा। सुबह करीब 6 बजकर 22 मिनट पर महसूस किए गए भूकंप के झटकों की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.4 के करीब आंकी गई है।सुबह […]

You May Like