शिमलाः हिमाचल प्रदेश में एक वार फिर मौसम करवट बदलने वाला है, ऐसे में राजधानी शिमला में एक बार फिर से क्रिसमस पर बर्फबारी की उम्मीद जग गई है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि आगामी 48 घंटों तक मौसम के साफ रहने का अनुमान है। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और 23 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक प्रदेश में बारिश-बर्फ बारी होने के आसार हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के अधिकांश मैदानी इलाकों में अगले दो दिन शीतलहर का प्रकोप बढ़ सकता है। ऐसे में एक बार फिर स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों द्वारा व्हाइट क्रिसमस मनाने की आस बंधने लगी है।
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेशभर में मौसम साफ बना रहा। इस दौरान न्यूनतम तापमान एक से दो डिग्री अधिक रहा, जबकि अधिकतम तापमान में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।