हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा की 2020 में आयोजित परीक्षा के दौरान नकल करते समय दो युवतियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इन युवतियों पर कार्यवाही करने का निर्णय लिया है।
बाहरी राज्यों की हैं युवतियां :
पंजाब से संबंध रखनी वाली एक युवती परीक्षा में पर्चियां ले गई थी। युवती को परीक्षा में नकल करते समय पकड़ा गया और उसे 3 साल के लिए बैन कर दिया गया है और दूसरी दिल्ली की रहने वाली एक महिला अभ्यर्थी को आयोग ने जीवन भर के लिए बैन किया है।
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पहले ही सूचित कर दिया गया था कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की छुट नहीं दी जाएगी। अब हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा केंद्रों में कैमरे लगाने की व्यवस्था भी की जा चुकी है।
जानकारी के अनुसार आयोग द्वारा मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। लेकिन अनुशासन भंग करने पर लोक सेवा आयोग ने नकल करने वाले अभ्यर्थियों के साथ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की है।
पंजाब की एक युवती परीक्षा हाॅल में पर्चियां ले गई थी। आयोग ने उसे तीन साल के लिए बैन कर दिया है। वहीं, दिल्ली की रहने वाली एक महिला अभ्यर्थी को आयोग ने लाइफ टाइम के लिए बैन किया है। वो परीक्षा हाॅल में मोबाइल लेकर पहुंची थी। गत वर्ष इन दोनों युवतियों को नकल करते हुए पकड़ा गया था। दीगर है कि एचएएस स्तर की परीक्षा में नकल करने का मामला दुर्लभ ही सामने आता है। अब हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा केंद्रों में जैमर लगाने की व्यवस्था भी की जा चुकी है।
लोक सेवा आयोग के सचिव ने दो महिला अभ्यर्थियों को बैन करने की पुष्टि की है। ताकि भविष्य में इस प्रकार की गलती कोई और ना सके।
हिमाचलः तेंदुए को जिंदा या मुर्दा पकड़ने का कोर्ट ने दिया आदेश..........
Thu Nov 11 , 2021