राज्यपाल ने की राजभवन में सामाजिक संगठनों से चर्चा

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

नशे के खिलाफ मिलकर कार्य करने का किया आह्वान
राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर की अध्यक्षता में आज राजभवन में विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ विशेष विचार-विमर्श सत्र का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर, राज्यपाल ने सभी प्रतिनिधियों का राजभवन में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता और संगठनात्मक एकता ही हमारे राष्ट्र की पहचान है। समाज का नेतृत्व सामाजिक संगठन ही करते हैं क्योंकि उनकी बात ही समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचती है। ‘राजा’ को दण्ड देने का कार्य सामाजिक संगठन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र सबके मन में है और राष्ट्र निर्माण के लिए सभी प्रयत्नशील हैं। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि भावी पीढ़ी के विकास के लिए संस्कार देने का काम सभी संगठन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि तकनीकी का उपयोग करके हम आपस में जुड़ सकते हैं ताकि एक दूसरे के कार्यक्रमों का हिस्सा बन सकें। उन्होंने कहा कि आज की परिस्थिति हमें कुछ करने के लिए प्रेरित कर रही है। यदि हम इस दिशा में नहीं बढ़ेंगे तो हम अपना नुकसान करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें समाज के लिए कुछ करना है और इस कार्य में और गति लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज का युवा नशे की चपेट मेें है उसे इस नशे से बचाने के लिए सभी को चिंता करने की आवश्यकता है। भावी पीढ़ी को इस बुराई से बचाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना है, इसी में राष्ट्र का हित है।
विचार-विमर्श सत्र के दौरान सभी संगठनों द्वारा अपने स्तर पर किये जा रहे सामाजिक कार्यों से राज्यपाल को अवगत करवाया गया। उन्होंने संगठन की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कोरोना काल में किये गए विशेष कार्यों का उल्लेख भी किया। ज्यादातर प्रतिनिधियों ने सामाजिक समरसता तथा मिलजुलकर सक्रिय तौर पर कार्य करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी में नैतिक मूल्यों का संचार करने के लिये संगठित तौर पर कार्य करने के लिये क्या किया जा सकता है, इस पर विचार किया जाना चाहिए। 


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दोस्त के घर कार्यक्रम में आए अर्की के दो युवकों की सड़क हादसे में मौत..........

Spaka News31 अक्टूबर से अर्की के लापता दो युवकों के शव मशोबरा के नजदीक ठेला में गहरी खाई से बरामद हुए हैं. रविवार दोपहर इस बात का खुलासा हुआ कि युवकों की कार खाई में गिर गई थी. बता दें कि शनिवार को परिजनों ने मशोबरा चौकी में युवकों की […]

You May Like