हिमाचल प्रदेश में जारी सड़क हादसों के दौर के बीच आज दीवाली के दिन एक बड़ा हादसा होते होते रह गया। दरअसल, ऊना जिले के तहत आते पुलिस थाना क्षेत्र गगरेट के दौलतपुर कस्बे में बस अड्डे पर एक एचआरटीसी की बस और निजी बस की आमने सामने से टक्कर हो गई।
पुलिस थाना क्षेत्र गगरेट के तहत दौलतपुर कस्बे के बस अड्डे पर अल सुबह एचआरटीसी की बस और निजी बस की आमने सामने से टक्कर हो गई। गनीमत यह रही कि उस समय बस में सवारी कोई नहीं थी और दूसरी बस भी बस अड्डे पर खड़ी थी और उसमें भी सवारी नहीं थी। इस दुर्घटना में किसी भी सवारी को चोट नही आई है। जानकारी के अनुसार निजी बस पहले से ही बस अड्डे में खड़ी थी और एचआरटीसी की ये बस दीपावली पर विशेष रूट पर आई हुई थी और अपने रूट से सवारियां खाली कर बस अड्डे पर खड़ी हुई थी। बस अड्डे में हल्की सी ढलान होने के कारण मौके पर बस की ब्रेक ने काम नहीं किया और एचआरटीसी की बस सामने खड़ी चौधरी बस से टकरा गई।
इस बीच बस अड्डे में हल्की सी ढलान होने के कारण मौके पर बस की ब्रेक ने काम नहीं किया और एचआरटीसी की बस सामने खड़ी चौधरी बस से टकरा गई। बताया गया कि एचआरटीसी की बस में प्रेशर ब्रेक थी और इस ब्रेक में तकनीकी खामी आने के कारण इसकी ब्रेक ने मौके पर काम नहीं किया।
हिमाचल: सातवीं के छात्र पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, पीड़िता हुई गर्भवती, FIR दर्ज
Thu Nov 4 , 2021