ज्वालामुखी पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, शक्तिपीठ ज्वाला देवी के किए दर्शन । दरअसल, प्रधानमंत्री पांच नवंबर को उत्तराख्ांड जा रहे हैं। व उस दिन केदारनाथ धाम में होंगे। मोदी वहां से हिमाचल के मंडी के भूतनाथ व कांगडा जिला के ज्वालामुखी के लाईव दर्शन करेंगे।
पौराणिक कथाओं के अनुसार ज्वालामुखी भी शक्तिपीठ है । यहां सती की महाजिव्हा गिरी थी । इसकी पुष्टिï तंत्र चूड़ामणि से होती है । ज्वालामुख्यां महाजिहा देव उन्मत भैरव: । अर्थात ज्वालामुखी में सती की महााजिहा् है और वहां पर भगवान शिव उन्मत भैरव रूप में स्थित हैं । ज्वालामुखी धूम्रा देवी धूमावती का स्थान है । व इसे 52 शक्तिपीठों में सर्वोच्च शक्ति सम्पन्न स्थान माना गया है । इस पवित्र स्थल में देवी ज्योति रूप में विराजमान है । तंत्र विद्या में इसे पवित्र एंव शक्ति का प्रचण्ड स्थल माना गया है ।