हिमाचल प्रदेश में रविवार को कई जगह बारिश और बर्फबारी देखने को मिली है। इसीके साथ अब रोहतांग दर्रे में एक बार फिर से बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। जहां सरचू में ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी के कारण बीमारी से एक पर्यटक की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जहां ट्रैकिंग करने गए एक दल के सदस्य की ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी के कारण बीमारी से एक पर्यटक की मौत हो गई है। जबकि कुंजुम दर्रे से 7 पर्यटकों को रेस्क्यू कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि उसे स्वास्थ्य जांच के लिए आर्मी ट्रांजिट कैंप ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, बारालाचा, कुंजुम पास, मनाली, लाहौल-स्पीति, धौलाधार और चंबा की ऊंची चोटियों के अलावा मणिमहेश में ताजा हिमपात हुआ है। जिससे बर्फबारी के बाद दो दिन के लिए रोहतांग दर्रे में पर्यटकों के जाने पर रोक लगा दी है। हालांकि, अटल टनल से आवाजाही सुचारु रहेगी।
राजधानी शिमला सहित पूरे प्रदेश में रिमझिम बारिश हुई है, जिस कारण से यहाँ अब ठंड बढ़ गई है। खराब मौसम के चलते कुल्लू से काजा और किलाड़ से चंबा रूट पर भी बस सेवा बंद कर दी गई है।