सोमवार को होने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों की हड़ताल रविवार देर शाम टल गई। सोमवार से सभी रूटों पर निगम की बसें नियमित दौडेंगी। हिमाचल परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के सचिव खेमेंद्र गुप्ता ने बताया कि सरकार सोमवार को जेसीसी की बैठक बुलाने के लिए तैयार हो गई है, जिसमें उनकी मांगों पर चर्चा होगी। इस कारण हड़ताल वापस ले ली गई है।
ऐसे में सोमवार को प्रदेशभर में एचआरटीसी की बसें चलती रहेंगी. हिमाचल पथ परिवहन संयुक्त समन्वय समिति( जे.सी.सी) उपाध्यक्ष मान सिंह ठाकुर व सचिव खमेंद्र गुप्ता ने कहा कि सोमवार को निगम के कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित हो गई है। निगम प्रबंधन ने सोमवार को दोपहर बाद 4 बजे जेसीसी के पदाधिकारियों के साथ बैठक बुलाई है।
बैठक एम.डी एचआरटीसी, ईडी एचआटीसी और जेसीसी पदाधिकारियों के साथ होगी. जिसमें सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। सचिव खमेंद्र गुप्ता ने कहा कि बैठक के दौरान यदि छलावा कोई प्रबंधन की ओर से किया जाता है तो कर्मचारी इससे भी अधिक उग्र प्रदर्शन करेंगे। जिसकी जिम्मेवारी प्रदेश सरकार व निगम प्रबंधन की होगी।