हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नशे के कारोबारी लगातार अपने पांव पसारते जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ से राजधानी शिमला घूमने के लिए आये 1 दम्पति ने ढली बाईपास के पास किसी होटल में एक कमरा लिया, जहां पर वे 62 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़े गए मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। दोनों तस्कर पंचकूला के रहने वाले हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, ढली बाइपास मार्ग पर स्थित एक निजी होटल में देर रात जब पुलिस गश्त पर थी तो उनको स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि यहां पर दो संदिग्ध ठहरे हुए हैं और उन्हें शक है कि वे यहां नशे का व्यापार करने आए हैं। पुलिस ने जब निजी होटल में जाकर तलाशी ली तो वहां पर एक महिला और एक पुरुष मिला। उनके पास से 62 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम गुरविंदर सिंह और महिला ने अपना नाम संजना बताया।डीएसपी हेड क्वार्टर कमल वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।