12वीं कक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक नम्बर हासिल करने वाली महिला की बेटी को नीट की तैयारी के लिए मेधा प्रोत्साहन योजना का लाभ प्रदान किया जाए
प्रदेश के जरूरतमंद व्यक्तियों के मसीहा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मानवीय संवेदना का उच्चतम उदाहरण पेश करते हुए आज ओक ओवर में उनसे मिलने पहुंची जिला शिमला की सुन्नी तहसील के अन्तर्गत फरनेवर गांव की दमयन्ती वर्मा की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए उनके परिवार के भरण पोषण के लिए एक लाख रुपये स्वीकृत किए।
मुख्यमंत्री को अपनी आर्थिक स्थिति से अवगत करवाते हुए दमयन्ती वर्मा ने बताया कि परिवार के एकमात्र सहारा उनके पति का वर्ष 2020 में देहान्त हो गया था, जिसके कारण उनके दो बच्चों और वृद्ध सास-ससुर की सारी जिम्मेदारी उन पर आ गई है, लेकिन कमाई का कोई साधन न होने के कारण आजीविका चलाना बहुत कठिन हो रहा है।
मुख्यमंत्री महिला की पारिवारिक स्थिति को जानकर अत्यन्त भावुक हुए और उन्होंने मौके पर ही परिवार की गुजर-बसर के लिए एक लाख रुपये स्वीकृत किए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 12वीं कक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक नम्बर हासिल करने वाली महिला की बेटी को नीट की तैयारी के लिए मेधा प्रोत्साहन योजना का लाभ प्रदान किया जाए। दमयन्ती वर्मा ने मुख्यमंत्री द्वारा की गई इस उदार सहायता के लिए उनका आभार व्यक्त किया।