टोक्यो पैरालंपिक: स्वर्ण जीतकर अवनि लेखरा ने इतिहास रच दिया- यह भारतीय खेलों के लिए खास पल

Spaka News

पीएम मोदी ने अवनि को बधाई देते हुए लिखा – अभूतपूर्ण प्रदर्शन अवनि लेखरा।

गृह मंत्री अमित शाह ने भी दी बधाई  : अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा – ऐतिहासिक!

10 मीटर एयर स्पर्धा एसएच-1 में भारत की अवनि ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। पैरा शूटिंग में भारत को पदक दिलाने वाली वह पहली खिलाड़ी हैं। जैसे ही अवनि ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता, पीएम मोदी से लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, योगी आदित्यनाथ समेत कई लोगों ने उन्हें बधाई दी। सभी ने लिखा कि यह भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण है। 

पीएम मोदी ने अवनि को बधाई देते हुए लिखा – अभूतपूर्ण प्रदर्शन अवनि लेखरा। शूटिंग के लिए आपकी मेहनत, जुनून और कड़ी मेहनत के कारण आप स्वर्ण जीत पाईं। इसके लिए आपको बधाई। यह वास्तव में भारतीय खेलों के लिए खास पल है। आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। 

पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया की अध्यक्ष दीपा मलिक ने उन्हें बधाई दी है। उन्होंने पैरा शूटिंग में भारत को पहला पदक जिताने वाली अवनि लेखरा को बहुत-बहुत बधाई


Spaka News

One thought on “टोक्यो पैरालंपिक: स्वर्ण जीतकर अवनि लेखरा ने इतिहास रच दिया- यह भारतीय खेलों के लिए खास पल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

खारमुख भरमौर रोड पर चमेरा 3 डैम में हुआ सड़क हादसा

Spaka Newsडीईओसी चंबा ने सूचित किया है कि एक वाहन (ऑल्टो कार) खारमुख चमेरा बांध में गिर गया है। संबंधित तहसीलदार व कानूनगो को भी घटना स्थल पर तैनात किया गया है, बचाव दल बचाव जुटे हुए हैं। Missing detail 1.Manohar(29) S/o Sh. Munshi ram Village-Chigui, Tehsil-Bharmour 2.Gillo ram (33) […]

You May Like