राज्यपाल ने नशा उन्मूलन आधारित पुस्तक का विमोचन किया…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज राजभवन में ‘से नो टू ड्रग्स, चूज़ अ बेटर लाइफ’ नामक पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक मानव कल्याण सेवा समिति के निदेशक केशव राम लोथटा द्वारा लिखी और प्रकाशित की गई है। यह पुस्तक नशे की लत जैसी गंभीर सामाजिक मुद्दे पर केन्द्रित है और युवाओं को इस सामाजिक बुराई के प्रति जागरूक करने तथा बेहतर जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करती है। 

इस अवसर पर राज्यपाल ने समिति के प्रयासों की सराहना की और कहा कि नशा सबसे बड़ी सामाजिक चुनौतियों में से एक है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास युवाओं का एक स्वस्थ, सकारात्मक और जिम्मेदार जीवन की ओर मार्गदर्शन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। 

मानव कल्याण सेवा समिति की स्थापना वर्ष 1980 में की गई थी। यह संस्था समाज के वंचित और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर सराहनीय कार्य कर रही है। नशा विरोधी अभियान समिति का प्रमुख कार्य है, जिसका उद्देश्य समाज से नशे की बुराई को जड़ से उखाड़ना है और युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा प्रदान करना तथा राष्ट्र निर्माण के प्रति योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करना है। यह अभियान नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाने और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देता है।

राज्यपाल ने मानव कल्याण समिति द्वारा वर्षों से की जा रही निःस्वार्थ सेवा की सराहना की और समाज के सभी वर्गों से ऐसे पुनीत कार्यों में सहयोग देने का आह्वान किया। 

महापौर सुरेन्द्र चौहान, उप-महापौर उमा कौशल और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे। 


Spaka News
Next Post

अन्तरराष्ट्रीय नशा व मादक पदार्थ निषेध दिवस समारोह 26 जून को...

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं विशेष रूप से सक्षम लोगों के सशक्तिकरण विभाग (ईएसओएमएसए) के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि नशीली दवााओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अन्तरराष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में 26 जून, 2025 को शिमला में राज्य स्तरीय समारोह […]

You May Like