एसजेवीएन ने 1000 मेगावाट बीकानेर सौर विद्युत परियोजना की 241.77 मेगावाट (फेस-I) क्षमता की सीओडी सफलतापूर्वक हासिल किया

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

एसजेवीएन ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अधीनस्‍थ कंपनी एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एसजीईएल) के माध्यम से आज 1000 मेगावाट बीकानेर सौर विद्युत परियोजना के फेस-I में 241.77 मेगावाट क्षमता का वाणिज्यिक परिचालन (सीओडी) सफलतापूर्वक प्राप्त कर लिया है।

1000 मेगावाट की कुल क्षमता वाली इस परियोजना को दिनांक 30 सितंबर, 2025 तक पूर्णत:  कमीशनिंग करने के लिए निर्धारित है। परियोजना के पूर्ण होने पर, एसजीईएल उत्‍पादित सौर ऊर्जा की आपूर्ति तीन राज्यों अर्थात् राजस्थान, जम्मू एवं कश्मीर तथा उत्तराखंड को करेगा।

राजस्थान के बीकानेर जिले में अवस्थित 1000 मेगावाट की बीकानेर सौर ऊर्जा परियोजना को भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) की केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (सीपीएसयू) योजना – फेस II, ट्रेंच III के तहत विकसित किया जा रहा है।

यह परियोजना डोमेस्टिक कन्‍टेंट रिक्‍वायरमेंट (डीसीआर) मोड के तहत कार्यान्वित की जा रही है, जिससे सरकार की मेक इन इंडिया पहल को महत्वपूर्ण प्रोत्साहन मिलेगा और स्वदेशी सौर विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।

1000 मेगावाट की बीकानेर सौर विद्युत परियोजना वर्ष 2030 तक 500 गीगावाट गैर-जीवाश्म ईंधन क्षमता हासिल करने के भारत सरकार के लक्ष्य में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने और एसजेवीएन के वर्ष 2030 तक 25,000 मेगावाट तथा वर्ष 2040 तक 50,000 मेगावाट कंपनी बनने के साझा विजन के अनुरूप है।


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 3 अप्रैल 2025, Aaj Ka Rashifal 3 April 2025 : बिजनेस में आगे बढ़ेंगे, खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं, पढ़ें दैनिक राशिफल..……..

Spaka Newsराशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। राशिफल एक प्रकार का ज्योतिषीय विश्लेषण होता है जिसमें एक व्यक्ति के जन्म की तिथि, समय और स्थान के आधार पर उनके भविष्यफल का विवरण प्रदान किया जाता है। यह विश्लेषण व्यक्ति की राशि के आधार […]

You May Like