प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कांग्रेस नेता जगदीश रेड्डी के नेतृत्व में आज यहां सिराज विधानसभा क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भेंट की। उन्होंने सिराज क्षेत्र के बालीचौकी में हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्ननिर्माण कामगार कल्याण बोर्ड का उप-कार्यालय खोलने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। 

प्रतिनिधिमंडल ने जंजैहली में सरकार द्वारा सब्जी मंडी की स्वीकृति प्रदान करने के लिए भी आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि सब्जी मंडी के लिए शीघ्र ही भूमि उपलब्ध करवा दी जाएगी। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जल्द ही जिला मंडी और सिराज विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के सभी क्षेत्रों का समग्र एवं संतुलित विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और सरकार सिराज क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने देगी। 

 इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष नन्द लाल भी उपस्थित थे।  


Spaka News

You May Like

Open

Close