प्रदेश सरकार के एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के उस बयान को निराधार एवं तथ्यहीन बताया है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि दो साल से विपक्ष के विधायकों की डीपीआर ही नहीं बनी।
प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान सरकार के पिछले दो वर्षों के कार्यकाल के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सभी 28 विधायकों की 1 जनवरी, 2023 से 3 फरवरी, 2025 तक 1863 करोड़ रूपये की विभिन्न परियोजनाओं की 210 विस्तृत परियोजना रिपोटर््स नाबार्ड को स्वीकृति के लिए भेज दी गई है तथा इनमें से 28 विधानसभा क्षेत्रों की 421 करोड़ रूपये की 62 डीपीआर स्वीकृत की जा चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में विपक्ष के अधिकांश विधायकों द्वारा इस फंड का भरपूर लाभ उठाया है तथा वे अपने-अपने चुनाव क्षेत्रों के लिए निर्धारित अधिकतम सीमा तक पहुंचने में सफल हुए हैं।