स्टार्ट-अप स्थापित कर उद्यमशीलता के क्षेत्र में आगे बढ़ें युवाः राज्यपाल..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

युवा उद्यमी दंपती के प्रयासों की सराहना की

युवा उद्यमी सिद्धार्थ लखनपाल और गौतमी श्रीवास्तव ने आज यहां राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से भेंट की। दोनों युवा उद्यमियों ने ‘बुरांश’ स्टार्ट-अप स्थापित किया है। राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को उद्यमशीलता के क्षेत्र में आगे आकर स्टार्ट-अप स्थापित करने चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा उद्यमियों को नौकरी ढंूढने की बजाय नौकरी देने के लिए आगे आना चाहिए।
उन्होंने युवा दंपती के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि नामी प्रतिष्ठानों में नौकरी छोड़ने के बाद दोनों ने अपना स्टार्ट-अप शुरू किया और वह युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान कर रहे हैं। राज्यपाल ने कहा कि युवा उद्यमी दंपती शिक्षित युवाओं और समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।


Spaka News
Next Post

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना पंवार ने एसजेवीएन कापोरेट कार्यालय, शिमला का दौरा किया...

Spaka Newsशिमला स्थित एसजेवीएन के कारपोरेट मुख्यालय में आज सफाई कर्मचारियों के कल्याण पर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना पंवार ने की। श्री सुशील शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने माननीय उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना पंवार का हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर श्री अजय कुमार […]

You May Like