शिमला : राष्ट्रपति निवास तक मुफ्त हुआ सफर, सप्ताह में 3 दिन मिलेगी ये सुविधा

Avatar photo Spaka News
Spaka News

देश की राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 25 जुलाई को भारत की 15वीं राष्ट्रपति के तौर पर अपना दो साल का कार्यकाल पूरा कर लिया. इस मौके पर शिमला स्थित पौराणिक इमारत ‘राष्ट्रपति निवास’ तक पहुंचने के लिए HRTC ने मुफ्त बस सेवा शुरू की है. ये सर्विस में तीन दिन दी जाएगी. ऐसे में अब शिमला घूमने आए पर्यटक अब मुफ्त यात्रा कर राष्ट्रपति निवास जा सकेंगे.
3 दिन मिलेगी फ्री बस सेवा

एचआरटीसी की ये बस शिमला की लिफ्ट के पार्किंग के नजदीक से छराबड़ा तक चलाई जा रही है. एचआरटीसी की इस बस में आवाजाही पूरी तरह फ्री है. राष्ट्रपति निवास घूमने के इच्छुक लोग इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. फिलहाल, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को लोगों को ये फ्री बस सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. अप्रैल, 2023 में शिमला स्थित राष्ट्रपति निवास को आम जनता के दीदार के लिए खोला गया था.

क्या रहेगी टाइमिंग
एचआरटीसी की इलेक्ट्रिक बस दिन में चार राउंड लगाएगी, इनमें पहला राउंड सुबह 9:30 बजे, इसके बाद 12:30 बजे, 2:30 बजे और आखिरी राउंड शाम 4:30 बजे रहेगा. सैलानी और स्थानीय लोग लिफ्ट से बस सेवा का लाभ उठा पाएंगे. मौजूदा समय में सप्ताह में केवल 3 दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार को ही बस सेवा मिलेगी. बता दें कि देश में राष्ट्रपति के 3 आधिकारिक निवास हैं


Spaka News
Next Post

राजीव गांधी प्राकृतिक खेती स्टार्ट-अप योजना से आएगी किसानों के जीवन में खुशहाली

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश की एक बड़ी आबादी कृषि और कृषि संबंधित कार्यों से आजीविका अर्जित करती है। मेहनतकश किसान खून-पसीना बहाकर खेतों से सोना उगाते हैं। अन्नदाता को उनकी मेहनत का वाजिब दाम मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अनेक महत्त्वकांक्षी योजनाएं शुरू की […]

You May Like