जुखाला कॉलेज के अंकित ने प्रदेश भर में पांचवा स्थान हासिल किया

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

  • कॉलेज प्रवक्ता बनना चाहता है अंकित
  • पुरे हिमाचल में किया पांचवा स्थान हासिल
  • जुखाला कॉलेज का परीक्षा परिणाम रहा 100 फीसदी
    हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने सोमवार को बीए तृतीय वर्ष का रिजल्ट घोषित किया है। यह रिजल्ट 92.82 प्रतिशत रहा है।हिमाचल विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में जुखाला कॉलेज के अंकित ने प्रदेश भर में पांचवा स्थान हासिल किया है ! जब हमने अंकित से बात कि तो उन्होंने बताया कि उनका सपना कॉलेज प्रवक्ता बनने का है ! उनका मेजर विषय हिंदी है और वह हिंदी के ही प्रवक्ता बनना चाहते है ! अंकित ने अपनी इस सफलता का सारा श्रेय महाविद्यालय में तैनात हिंदी के प्रवक्ता डा. राजेश ठाकुर को दिया है जिनके सही मार्गदर्शन में उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया ! अंकित का विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम में पांचवा स्थान तथा 8.85 का स्कोर रहा है ! अंकित के पिता रतन लाल कृषक है जबकि माता सुमन देवी आंगनवाडी कार्यकर्ता है ! अंकित कि एक बड़ी बहन है जिसकी शादी हो चुकी है ! अंकित को एकमात्र शौक पढने का है इसके अलावा अंकित को कोई अन्य शौक नही है ! जुखाला कॉलेज के हिंदी प्रवक्ता डा राजेश ठाकुर ने कहा कि अंकित बहुत होनहार तथा आज्ञाकारी है ! उन्हें अंकित से उम्मीद थी कि इसका परीक्षा परिणाम में जरुर कोई स्थान आएगा जिसे अन्किउट ने पूरा किया यह उनके लिए तथा जुखाला कॉलेज के लिए बहुत गर्व की बात है ! अंकित की इस उपलब्धि पर कॉलेज के प्राचार्य डा ध्रुव पाल सिंह , हिंदी के प्रवक्ता डा राजेश ठाकुर , वाणिज्य प्रवक्ता वीरेंद्र संख्यांन तथा समस्त स्टाफ ने बधाई दी है तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है !

Spaka News
Next Post

12 जुलाई को मुख्यमंत्री ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, हो सकते हैं कई बड़े फैसले

Spaka News हिमाचल में उपचुनाव के बीच कैबिनेट की बैठक फिर से बुलाई गई , यह बैठक शुक्रवार 12 जुलाई को शिमला स्थित राज्य सचिवालय में होगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई फैसले राज्य सरकार ले सकती है। वर्तमान में देहरा, हमीरपुर और […]

You May Like