दु:खद : करंट लगने से महिला की मौत, बेटे को बचाते समय हुआ हादसा

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ऊना जिले के नगर परिषद संतोषगढ़ के वार्ड नंबर तीन में एक प्रवासी महिला की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान उर्मेश कुमारी पत्नी राजेश कुमार निवासी मोजलपुर, जिला बदायूं, यूपी के रूप में हुई है, जो कि पिछले 12 वर्षों से परिवार सहित संतोषगढ़ में रहती थी। उधर, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया।जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह उर्मेश कुमारी संतोषगढ़ स्थित अपने कमरे में मौजूद थी। इसी दौरान उर्मेश कुमारी का 13 वर्षीय बेटा कूलर को तार लगा रहा था। इसी दौरान बेटे को करंट लग गया। करंट लगता देख महिला ने बच्चे को तो बचा लिया, लेकिन महिला खुद तार के ऊपर गिर गई।

हादसे में करंट लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला अपनी पति के साथ संतोषगढ़ बाजार में मुंगफली की रेहड़ी लगाती थी, जो अपने पीछे 2 बेटे और एक बेटी छोड़ गई है।

उधर, एएसपी सुरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


Spaka News
Next Post

प्रदेश के मुखिया से घर में रोज पूछा करूंगी देहरा के लिए क्या किया : कमलेश

Spaka Newsहोशियार के राज और राग जानती है देहरा की जनता : कमलेशपूर्व निर्दलीय विधायक ने किया कलंकित, मुख्यमंत्री से करवाना चाहते थे गलत कामप्रदेश के मुखिया से घर में रोज पूछा करूंगी देहरा के लिए क्या कियादेहरा। कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर ने कहा कि देहरा की जनता पूर्व निर्दलीय […]

You May Like