लोगों-होटल संचालकों को झेलनी पड़ेंगी दिक्कतें ,गुम्मा में गाद आने से बंद हुई पंपिंग
आने वाले दो दिनों के लिए शिमला में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। ऐसे में शिमला में अब पानी की सप्ताई बाधित होगी, लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।गुम्मा खड्ड में गाद आ जाने से शिमला शहर के लिए पानी की पंपिग बाधित हो गई है। पानी के गाद आ जाने से पंपिंग रोक दी गई है। शिमला में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में गुम्मा खड्ड के पानी में भारी मैलापन आ गया है। जिससे गाद कहते हैं। ऐसे में जल प्रबंधन कंपनी को अपने पंप रोकने पड़े हैं। पंपिग नहीं होने से शिमला में पानी स्टोर नहीं हो पाया है, जिससे अब आने वाले दो दिनों में पानी की समस्या पैदा हो जाएगी। कच्चे पानी में मैलापन 7400 एनटीयू पहुंच गया है।
उल्लेखनीय है कि शिमला शहर में पानी मुहैया करवाने का जिम्मा एजेपीएनल कंपनी के पास है। शिमला में इन दिनों टूरिस्ट सीजन भी है। होटलों में काफी संख्या में टूरिस्ट भी रुके हुए हैं, पानी की खपत भी होटलों में ज्यादा है। ऐसे में दो दिन तक पानी की सप्लाई के बाधित रहने से होटल संचालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। आम लोगों को तो दिक्कतें होगी ही। इससे पहले भी जब कुछ दिन पहले बारिश हुई थी तो पानी की पंपिग रोक दी गई थी। शहर के कई वार्डों में पानी की समस्या पैदा हुई थी। गाद के आने से मशीनें खराब न हो जाए इसके चलते यहां पर पानी की पंपिग को रोका गया है।अब दोबारा से पानी के गाद आने से पंपों को रोक दिया है। दो दिन बाद समस्या का समाधान हो पाएगा, जब पानी में गाद की मात्रा कम होगी। (एचडीएम)