शिमला। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा वेक्सीन लगाई जा रही है। अब 18 से 44 साल के युवाओं को भी वेक्सीन लगाने के लिए सरकार ने प्रबंध किए है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत सांगटी सन्होग में मंगलवार को वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 393 लोगों का टीकाकरण किया गया। इस कैम्प में 18 से 44 साल के युवकों को वेक्सीन लगाई गई। वेक्सीनेशन कैम्प सुबह 10 बजे शुरू हुआ और शाम 4 बजे तक चला ।
इस दौरान वैक्सीन लगाने के लिए युवाओं की लंबी भीड़ लगी रही।युवाओं में वेक्सीन लगाने के लिए उत्सुकता दिखी । सभी युवा अपने साथ आधारकार्ड लाये हुए थे जिससे उन्हें कोई परेशानी न उठानी पड़े ।
वैक्सीनेशन कैंप में पंचायत प्रधान राहुल कश्यप , पूर्व प्रधान देवेंद्र ठाकुर , वार्ड मेंबर विक्रम ठाकुर और यशवंत शर्मा उपश्थित रहे। मेडिकल स्टाफ, आशा वर्कर्स, सभी युवा भाईयो ने इस आयोजन को पूरा करने में हमारा सहयोग दिया ।