हिमाचल के कुल्लू में पति-पत्नी मिलकर बेचते थे हेरोइन, बड़ी खेप के साथ पकड़े…….

Avatar photo Spaka News
Spaka News

कुल्लू जिला में एक पति पत्नी को नशे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है।इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने कुल्लू जिला के दियार रोड़ पर गिरफ्तार किया है। दंपति के पास पुलिस को 66 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पुलिस ने नशे को कब्जे में लेकर दंपति को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने दियार रोड पर एक दंपति से 66 ग्राम हेरोइन बरामद की है। आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने दियार रोड पर नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान वहां से एक गाड़ी गुजरी, यह गाड़ी दियार रोड से कुल्लू की तरफ जा रही थी। पुलिस ने इस गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका। गाड़ी में दंपति सवार थे। 

पुलिस ने जब पीबी 08 एफई 1141 नंबर की गाड़ी की चेकिंग की तो उन्हें 66 ग्राम हेरोइन मिली। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर उसमें सवार दंपति को गिरफ्तार कर लिया है। गाड़ी में 53 वर्षीय सुखविंद्र सिंह निवासी कपूरथला (पंजाब) व उसकी पत्नी बैठे थे। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि बीते दिन में कुल्लू पुलिस की टीम ने 5 किलो से अधिक चरस के साथ 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आज 66 ग्राम चिट्टे के साथ पंजाब निवासी दंपति को गिरफ्तार किया है।


Spaka News
Next Post

प्रदेश में 30 नवंबर तक बनेगा प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य पहचान-पत्रः मुख्यमंत्री

Spaka Newsआईजीएमसी के वार्षिक कार्यक्रम ‘स्टिमुलस’ के समापन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री :मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज इंदिरा गांधी राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं अस्पताल, शिमला के वार्षिक कार्यक्रम ‘स्टिमुलस’ के समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 30 नवंबर तक राज्य में प्रत्येक […]

You May Like