हिमाचल के साहो की हिना बनीं नर्सिंग ऑफिसर, एम्स जम्मू में देंगी सेवाएं

Avatar photo Spaka News
Spaka News

ग्रामीण इलाके में पली बढ़ी हिना वर्तमान में किडी में सीएचओ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में काम करती हैं। काम के अलावा उन्होंने अपनी पढ़ाई भी जारी रखी, जिसके बाद वह नर्सिंग ऑफिसर(Nursing officer) बन गईं।एम्स जम्मू (AIIMS Jammu) में साहो (Saho) की रजिंडू पंचायत की हिना (Hina) का चयन हुआ है। नर्सिंग ऑफिसर बनकर होनहार बेटी ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। ग्रामीण परिवेश में पली बढ़ी हिना वर्तमान में बतौर सीएचओ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कीड़ी में सेवाएं दे रही हैं।

अपनी नौकरी के साथ-साथ पढ़ाई भी जारी रखी जिसके बाद अब नर्सिंग ऑफिसर बनी हैं। हिना ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। हिना ने बताया कि उनके पिता भक्तराम दुकानदार हैं, जबकि माता सुमन ठाकुर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं।

उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक पाठशाला रजिंडू से प्राप्त की। दसवीं तक की पढ़ाई राजकीय उच्च विद्यालय साहाे से और जमा दो की पढ़ाई आदर्श कन्या राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा (Adarsh Girls Government Senior Secondary School, Chamba) से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने बीएससी नर्सिंग शकुंतला मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज सरोल (B.Sc Nursing from Shakuntala Memorial Nursing College, Sarol) से की। इसके बाद उनका चयन बतौर सीएचओ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कीडी में अब उनका चयन जम्मू एम्स में बतौर नर्सिंग ऑफिसर के पद पर हुआ है।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री कह रहे हैं एक लाख दे रहा हूं लेकिन धरातल पर लोगों को पांच, दस, पंद्रह हज़ार मिल रहा है: जयराम ठाकुर

Spaka Newsआपदा राहत के नाम पर झूठी वाहवाही ले रहे हैं मुख्यमंत्री आपदा से निपटने के लिए सरकार ने कोई प्रयास ही नहीं किए, पहले से तिरपाल तक नहीं ख़रीदा गया था  बहुत से प्रभावितों को आर्थिक सहायता तो दूर तिरपाल भी नहीं मिल पाया है आपदा के नाम पर […]

You May Like