आकाशवाणी शिमला द्वारा जी-20 के अन्तर्गत आज राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय कोटशेरा शिमला में किया भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

Avatar photo Spaka News
Spaka News

आकाशवाणी शिमला द्वारा जी-20 के अन्तर्गत आज राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय कोटशेरा शिमला में एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस भाषण प्रतियोगिता में शिमला स्थित 6 शैक्षणिक संस्थान के छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के आकाशवाणी और दूरदर्शन के क्लस्टर हेड एवम उपमहानिदेशक श्री गुरविन्दर सिंह, राजीव गांधी राजकीय महानिविद्यालय की प्राचार्या डॉ अनुपमा गर्ग, उप-प्राचार्य डॉ. शिखा जोशी, कार्यक्रम प्रमुख दूरदर्शन श्री अमरेन्द्र कुमार कार्यक्रम प्रमुख आकाशवानी श्री अनिल वर्मा एवम् उप निदेशक अभियांत्रिकी श्री अनिल कुमार के अलावा महाविद्यालय के अन्य शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें भी शामिल हुए।

इस प्रतियोगिता में सूचना एवम् जन-सम्पर्क विभाग की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती आरती गुप्ता, वरिष्ठ रंग कर्मों श्री ज्याहर कॉल तथा दूरदर्शन हिमाचल के कार्यक्रम प्रमुख श्री अमरेन्द्र कुमार ने निर्णायक मण्डल के रूप में अपनी भूमिका निभाई और बच्चों का मनोबल बढ़ाया।भाषण प्रतियोगिता में राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय कोटशेरा के अतिरिक्त सैट बीडज कॉलेज, यूनिर्वसिटी इन्स्टीटयूट ऑफ लिगल स्टडीज, राजकीय कन्या महाविद्यालय राजकीय महाविद्यालय संजीली और यूनिर्वसिटी इन्स्टीटयूट ऑफ टेक्नॉलोजी की छात्राओं ने भाग लिया।इस प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय संजौली की निकिता धीमान ने प्रथम स्थान, यूनिर्वसिटी इन्स्टीटयूट ऑफ लिगल स्टडीज की रीतिका चम्बयाल ने दूसरा स्थान और सैट बीडज कॉलेज की नीतिका ठाकुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सान्तवना पुरस्कार राजकीय कन्या महाविद्यालय की पारूल झरांगटा और राजकीय महाविद्यालय संजौली की आस्था शर्मा को मिला।


Spaka News
Next Post

हिमाचल समाचारः अब एक क्लिक में देखें 12 September 2023 के प्रादेशिक समाचार

Spaka NewsHimachal Samachar 12 09 2023 Spaka News
Featured Video Play Icon

You May Like