बारिश का कहर : अर्की के बखालग में सड़क पर आया विशाल पहाड़, यातायात अवरुद्ध, कई मकानों को नुकसान ! देखें विडियो..

Spaka News

सोलन/अर्की: अर्की भराड़ीघाट सड़क पर बखालग के समीप विशाल चट्टान के खिसकने से यातायात अवरुद्ध हो गया है। जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क मार्ग को खोलने की कोशिश जारी।

भराड़ीघाट के लिए चुने वैकल्पिक मार्ग..

अर्की भराड़ीघाट रोड़ बंद होने से आप भराड़ीघाट के लिए वैकल्पिक मार्ग पौ घाटी से वाया सेरी से जा सकते है। पौघाटी से भूमती रोड़ में जाकर आधा किलोमीटर आगे से सीधा रोड कैथ-पानी के समीप भराड़ी घाट सड़क पर मिलता है। 


Spaka News