सब्जी में डाला टमाटर तो गुस्से में घर छोड़कर चली गई पत्नी,अब खाने में कभी भी टमाटर न डालने की खाई कसम…………

Avatar photo Spaka News
Spaka News

मध्य प्रदेश के शहडोल : टमाटर की आसमान छू रही कीमतों ने जहां आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। वहीं महिलाओं ने घर में सब्जियों में टमाटर का इस्तेमाल करना बिल्कुल बंद कर दिया है या फिर टमाटर का इस्तेमाल बहुत कम कर दिया है। ऐसे में लोगों के घरों में इससे जुड़े कई किस्से सामने आए है जिनमें से एक मध्य प्रदेश के शहडोल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां टमाटर की वजह से पति-पत्नी के बीच इतना विवाद बढ़ गया कि पत्नी गुस्से में घर छोड़कर चली गई। 

वहीं, अब पीड़ित पति की शिकायत पर पुलिस दोनों के बीच सुलाह कराने की कोशिश की। दरअसल टिफिन सेंटर चलाने वाले संजीव वर्मन ने खाना बनाते वक्त सब्जी में टमाटर डाल दिए  जिस पर पत्नी इतना भड़क गई कि वह बेटी को लेकर घर छोड़कर अपनी बहन के घर चली गई। वहीं नाराज पत्नी को मनाने के लिए पति ने खूब कोशिश की यहां तक टमाटर न खाने की कसम भी खाई लेकिन पत्नी की जिद्द पुरी न हुई। हार कर पति  संजीव ने अपनी पत्नी का पता लगाने के लिए स्थानीय पुलिस के पास पहुंचा और पत्नी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जब पुलिस ने संजीव से पत्नी आरती का नंबर मांगा तो उसने मोबाइल नंबर मिलाकर संदीप की पत्नी से बातचीत कराई।

बता दें, संजीव वर्मा एक छोटा सा टिफिन सेंटर है जिसके लिए वह हर रोज खाना तैयार करते है।  थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि आरती वर्मन से जब संपर्क किया तो उसने बताया कि संजीव वर्मन उसके साथ शराब के नशे में मारपीट करता है, इसी बात को लेकर वह नाराज है। वहीं संजीव का कहना है कि विवाद की असली वजह टमाटर है। वहीं अब पुलिस दोनों को एक जुट करने में जुटी हुई है। 


Spaka News
Next Post

थुनाग में बाढ़ प्रभावितों को एक-एक लाख रुपये प्रदान करेगी प्रदेश सरकारः मुख्यमंत्री

Spaka News60 घण्टे के बचाव अभियान में 60 हजार पर्यटकों की घर वापसी की सुनिश्चितः मुख्यमंत्रीअभियान से जुड़े सभी लोगों का सक्रिय सहयोग के लिए किया आभार व्यक्त 48 घण्टे में कुल्लू में आंशिक तौर पर बहाल की बिजली व पानी की आपूर्ति बाढ़ प्रभावित परिवारों को 50 लाख रुपये की राहत […]

You May Like