हिमाचल का जवान नागालैंड में शहीद, क्षेत्र में छाया मातम

Avatar photo Spaka News
Spaka News

नागालैंड के दीमापुर में तैनात असम राइफल्स के हवलदार कमल किशोर पुत्र टेक चंद निवासी तलाड़ा शहीद हो गए। जानकारी के अनुसार हवलदार कमल किशोर ने गुरुवार सुबह 5 बजे सेना के ट्रक के पंक्चर टायर को बदलने के लिए जैक लगाया। इस दौरान जब कमल किशोर टायर बदलने की कोशिश कर रहा था तो अचानक जैक अपनी जगह से हिल गया, जिसके चलते हवलदार कमल किशोर ट्रक के टायर के नीचे आ गए। साथ खड़े अन्य जवानों ने गंभीर रूप से घायल कमल किशोर को तत्काल सेना के अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने के बाद उनकी मौत हो गई।

शहीद हवलदार कमल किशोर की पार्थिव देह को शुक्रवार सुबह 11 बजे नागालैंड से दिल्ली लाया गया, जहां से सड़क मार्ग द्वारा कमल किशोर की पार्थिव देह को उनके पैतृक गांव तलाड़ा लाया जाएगा। कमल किशोर का अंतिम संस्कार शनिवार दोपहर बाद मोक्षधाम तलाड़ा में किया जाएगा। कमल किशोर बीते दिनों ही अपनी माता के व्रत के उद्यापन के लिए 25 दिनों की छुट्टी काटकर फिर से यूनिट में शामिल हुए थे। वह अपने पीछे पत्नी सुधा, बेटा सुभांश, बेटी सिमरन व बुजुर्ग माता संध्या देवी तथा पिता टेक चंद को छोड़ गए हैं।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं

Spaka Newsमुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आज उनके 53वें जन्मदिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने राजनीतिक जीवन के दौरान जनसेवा के लिए सदैव ही समर्पण और दृढ़ता से कार्य किया है। वह लोगों […]

You May Like