हिमाचल में चिट्टे के साथ महिला व 3 युवक गिरफ्तार, लाखों की नकदी भी बरामद 

Avatar photo Spaka News
Spaka News

कागड़ा : पुलिस थाना नूरपुर के तहत पड़ते डमटाल में पुलिस ने नशा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक महिला सहित तीन युवकों से चिट्टे की बड़ी खेप के साथ नक़दी भी बरामद की है। यह कार्रवाई नूरपुर के एसपी अशोक रत्न के आदेशों पर की गई है।   मिली जानकारी के अनुसार एक महिला सहित तीन लोगों के पास से पुलिस को 153.16 ग्राम चिट्टा व 1,33,700 रुपए की नगदी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर चिट्टे की खेप व नकदी को कब्जे में ले लिया है। वहीं मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है

आरोपियों की पहचान चंचल निवासी प्रेम नगर रोड हरदो / छन्नी, सचिन उर्फ सौरभ, रज्जी निवासी गांव व डाकघर छन्नी तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार रज्जी देवी इससे पहले भी नशे के कारोबार में संलिप्त रही है।

बताया जा रहा है कि महिला सहित तीनों आरोपी पिछले कुछ समय से भदरोया व छन्नी इलाके में बाहरी राज्यों से नशा लाकर यहां नशे का अवैध कारोबार कर रहे थे। जिसके बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया है। इनके खिलाफ आगामी कार्रवाई की जा रही है।


Spaka News
Next Post

चामुंडा मंदिर के साथ बनेर खड्ड में एक अज्ञात लड़की की लाश मिली.....

Spaka Newsचामुंडा मंदिर के समीप खड्ड में एक युवती का शव मिला है। स्थानीय लोगों ने जब युवती के शव को पानी में गिरा देखा तो तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस चौकी योल की टीम मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच […]

You May Like