बिलासपुर की नैंसी शर्मा बनीं नर्सिंग ऑफिसर, एम्स जम्मू में देंगी सेवाएं………….

Avatar photo Spaka News
Spaka News

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के युवाओं में बढ़ता प्रतिस्पर्धा का स्तर दिन प्रतिदिन नए आयाम छू रहा है। आए दिन हिमाचल प्रदेश के युवा कई बड़े पदों पर चयनित हो रहे हैं। इस कड़ी में अब सूबे के जिला बिलासपुर की एक बेटी और भी जुड़ गई है। बिलासपुर की इस बेटी ने नर्सिंग ऑफिसर का पद हासिल किया है। जो अब पडोसी राज्य जम्मू के एम्स में सेवाएं देंगी।

मिल रही जानकारी के अनुसार, सूबे के जिला बिलासपुर के तहत आती ग्राम पंचायत धार टटोह की बेटी नॉरसेट की परीक्षा पास कर नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए चयनित हुई हैं। नर्सिंग ऑफिसर बनी इस बेटी का नाम नैंसी शर्मा है। नैंसी अब जम्मू स्थित विजयपुर के एम्स में अपनी सेवाएं देंगी। 

नैंसी ने प्रारम्भिक शिक्षा स्थानीय स्कूल से ही प्राप्त की। बाद में प्लस टू की पढ़ाई राजस्थान के कोटा से हासिल की। इसके बाद नैंसी ने बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कोल वैली नर्सिंग कॉलेज से पूरी की। अपनी पढ़ाई के साथ नैंसी ने अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी जारी रखी, जिस कारण नैंसी आज नर्सिंग ऑफिसर बनने में सफल हो पाई हैं। 

पिता रिटायर्ड प्रिंसिपल तो माता हैं साधारण गृहिणी

मालूम रहे कि, नैंसी के पिता शिक्षा विभाग से रिटायर्ड प्रिंसिपल हैं। जिनका नाम रतन लाल शर्मा है। नैंसी की माता एक साधारण गृहिणी हैं। जिनका नाम पुष्पा शर्मा है। उधर नैंसी से जब उसकी इस उपलब्धि के बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि, सितंबर 2022 में उन्होंने नॉरसेट की परीक्षा दी थी। 

अक्टूबर 2022 में इसका परिणाम आया था। जिसमे 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। मगर अंतिम चयन अभी हो पाया है। नैंसी ने आगे कहते हुए यह भी बताया कि उन्होंने चार साल तक चंडीगढ़ के मैक्स अस्पताल में भी सेवाएं दी हैं। साथ ही नैंसी ने अपनी इस उपलब्धि का सम्पूर्ण श्रेय अपने शिक्षकों व परिजनों को दिया।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : स्कूल गई नाबालिगा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

Spaka Newsसुंदरनगर : पुलिस थाना गोहर के अंतर्गत स्कूल गई नाबालिगा रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में गणई क्षेत्र की महिला ने बताया कि उसकी बेटी सोमवार सुबह घर […]

You May Like