हिमाचल के नादौन में व्यवसायी के बैग 50 हज़ार निकालकर महिला फरार, बस स्टैंड में दबोची……… 

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

नादौन बस अड्डा पर सोमवार को उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब यहां एक दुकान पर खड़े व्यवसाई के बैग से महिला ने पैसे चुराने का सफल प्रयास किया। मिली जानकारी के अनुसार शहर के प्रसिद्ध व्यवसाई श्रेयांश जैन एक दुकान से पैसों की उगाही के लिए पहुंचे थे। जब वह दुकानदार के साथ बातचीत में व्यस्त थे।

इस दौरान वहां सामान लेने खड़ी एक महिला ने पैसों से भरे उसके बैग को अपनी चुन्नी से ढक लिया और बैग की जिप खोलकर अंदर सबसे ऊपर पड़े 50,000 रुपए के नोटों के बंडल को निकालने का प्रयास किया। जिसकी भनक पढ़ते ही जैन ने उसे रोकने का प्रयास किया। परंतु वह वहां से भाग खड़ी हुई। जैन सहित अन्य दुकानदारों ने उसका पीछा किया और बस अड्डे के निकट ज्वालामुखी मार्ग पर महिला को दबोच लिया। महिला के साथ एक छोटी बच्ची भी थी। महिला जिला ऊना की रहने वाली है। दुकानदार महिला को पुलिस चौकी ले गए, जहां महिला से पूछताछ चल रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है।


Spaka News
Next Post

Himachal Samachar 20 02 2023

Spaka NewsHimachal Samachar 20 02 2023 Spaka News
Featured Video Play Icon

You May Like