मनाली में पर्यटकों को लेकर जा रहे टेंपो ट्रैवलर में लगी भीषण आग, जान तो बच गई लेकिन जल गया आईफोन और कैश

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

विश्वविख्यात पर्यटन नगरी मनाली में दिल्ली से मनाली घूमने आए सैलानियों को क्या पता था कि वाहन में अचानक आग लग जाएगी। मंगलवार को वशिष्ठ चौक से ओल्ड मनाली की ओर टैंपो ट्रैवलर जा रही थी कि अचानक गाड़ी में आग लग गई। गाड़ी (डीएल आईवीसी-2756) चालक जर्नेश पुत्र काली चरन नॉर्थ वैस्ट दिल्ली का रहने वाला है। वाहन के अंदर 8 सवारियां थीं। गाड़ी के चालक ने बड़ी सूझबूझ से गाड़ी में बैठी सवारियों को बाहर निकाला और वाहन देखते ही देखते आग की भेंट चढ़ गया।

वहीं वाहन में आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग मनाली को भी दी गई। इसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर गाड़ी के 3 टायर और तेल टैंक को जलने से बचा लिया। गाड़ी के चालक ने बताया कि इस घटना में उसकी 20 हजार नकदी, सवारियों की 10 हजार नकदी और आई फोन 12 जलकर राख हो गया है। आग की भेंट चढ़ी गाड़ी दिल्ली निवासी रवि चौहान पुत्र सुलतान सिंह हाऊस नबर 241 गांव डाकघर बकोली की है। अग्निशमन विभाग के लीडिंग फायरमैन हेम राज, वेद प्रकाश, गृहरक्षक प्रशामक, नील चंद, रोशन लाल व गृहरक्षक चालक रमेश चंद ने यह जानकारी दी।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने कोरोना के मामलों पर कड़ी निगरानी रखने के दिए निर्देश

Spaka Newsमुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को राज्य में कोरोना के मामलों पर कड़ी निगरानी रखने और इनमंे किसी भी तरह की संभावित वृद्धि की स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक कार्यबल और मशीनरी को तैयार रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री आज यहां राज्य में कोविड-19 […]

You May Like