गुड़िया मामला : आईजी जैदी अभी नहीं होंगे बहाल

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला: गुड़िया दुष्कर्म व हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार एक नेपाली मूल के व्यक्ति की पुलिस हिरासत में हुई मौत के आरोपी आईजी जहूर एच जैदी को अभी बहाल नहीं किया जाएगा। मुख्य सचिव आरडी धीमान की अध्यक्षता में हुई सस्पेंशन रिव्यू कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया है। हाल ही मेें पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने जैदी की जमानत याचिका मंजूर की है। जैदी को पिछले लंबे समय से पंजाब की बुडै़ल जेल में रखा गया है। 4 जुलाई 2017 को कोटखाई के हलाइला जंगल मेें एक नाबालिग छात्रा गुड़िया (काल्पनिक नाम) की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। इसी प्रकरण में पुलिस हिरासत में लिए गए एक नेपाली मजदूर सूरज की कोठखाई थाने में मौत हो गई थी।

आरोप है कि नेपाली मजदूर सूरज को कथित रूप से पुलिस ने प्रताड़ित किया, जिससे उसकी मौत हुई। सीबीआई ने इस मामले में ही आईजी दक्षिणी रेंज शिमला रहे जहूर एच जैदी समेत नौ पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को आरोपी बनाया। जैदी को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने हाल ही में सशर्त जमानत दी है। 


Spaka News
Next Post

मस्कुलर डिस्ट्रॉफी के मरीजों का सम्बल बना मानव मंदिर : सतलुज जल विद्युत निगम एवं परोपकारी संस्थानों ने निभाई अग्रणी भूमिका

Spaka News27 नवंबर, 2022 का दिन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी के उपचार के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित हो गया। इसी ऐतिहासिक तारीख को देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने साप्ताहिक कार्यक्रम, ‘मन की बात’ में भारतवर्ष का ध्यान मस्कुलर डिस्ट्रॉफी के उपचार के लिए हिमाचल प्रदेश के […]

You May Like