UGC NET Result 2022 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से यूजीसी नेट का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। यूजीसी की राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NET) जून 2022 सत्र का रिजल्ट एनटीए यूजीसी नेट की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी हुआ। यूजीसी नेट 2022 में भाग लने वाले अभ्यर्थी अपना यूजीसी एनटीए की वेबसाइट पर चेक कर सकते है। इसके अलावा नेट का रिजल्ट वेबसाइटों nta.ac.in व ntaresults.nic.in पर भी चेक किया जा सकता है। रिजल्ट के साथ ही यूजीसी नेट का कैटेगरी वाइज कटऑफ भी जर कर दिया गया।
यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 9, 11, 12 जुलाई 2022 को 20, 21, 22, 23, 29, 30, सितंबर 2022 को और 8, 10, 11, 12, 13 और 14 अक्टूबर 2022 को किया जाएगा। यूजीसी नेट 20222 की फाइनल आंसर की कुछ दिन पहले एक नवंबर 2022 को जारी की जा चुकी है। देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूजीसी की नेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है। अभ्यर्थीी यहां दिए गए आसान स्टेप्स में अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
इन आसान स्टेप्स में चेक कर सकते हैं नेट रिजल्ट:
1- यूजीसी नेट की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
2- होम पेज पर मौजूद यूजीसी नेट रिजल्ट का लिंक क्लिक करें।
3- लॉगइन डिटेल्स जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि भरें और सब्मिट करें।
4- अब आपका रिजल्ट आपके मोबाइल स्क्रीन पर होगा।