कांगड़ा में करवा चौथ के व्रत को लेकर इंटरनेट मीडिया पर अलपसंख्यक युवक की अभद्र टिप्पणी करने को लेकर विवाद हो गया है। ऐसे में मामला कांगड़ा थाना तक जा पहुंचा है। जिसमें स्थानीय व्यापारियों व लोगों में रोष है। स्थानीय युवा व व्यापारी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही हैं।
अल्पसंख्यक युवक ने करवा चौथ पर अभद्र टिप्पणी की है। युवक कांगड़ा में किराये की मनियारी की दुकान चलाताहै। यह पोस्ट इंटरनेट पर रात को ही युवक ने डाली थी, सुबह जब स्थानीय व्यापारियों ने युवक को दुकान में जाकर पूछा तो युवक का जवाब था कि उसने ही यह पोस्ट डाली है तो क्या हो गया, जो करना है कर लो। अल्पसंख्यक व समुदाय विशेष के युवक की इस हरकत के खिलाफ कांगड़ा बाजार में माहौल गर्म हो गया है और लोग इस पोस्ट के खिलाफ एकत्रित हो गए हैं और इसे धर्म का मजाक बनाने के रूप में देख रहे हैं। कांगड़ा पुलिस थाने में स्थानीय व्यापारियों सहित पहुंचे रमेश भरमौरी, इशांत चौधरी, सन्नी कौल, विशाल शर्मा, सौरभ चौधरी आदि ने कहा कि इस पोस्ट से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इस लिए इस मामले की पड़ताल कर आरोपित पर बनती कार्रवाई पुलिस को करनी चाहिए ताकि धार्मिक भावनाएं आहत न हो और किसी तरह का धार्मिक झगड़ा उत्पन्न न हो।