हिमाचल : करवाचौथ पर टिप्पणी युवक को पड़ी भारी, इंटरनेट मीडिया पर अल्पसंख्यक युवक की पोस्ट पर मचा बबाल,जाने पूरा मामला

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कांगड़ा में करवा चौथ के व्रत को लेकर इंटरनेट मीडिया पर अलपसंख्‍यक युवक की अभद्र टिप्पणी करने को लेकर विवाद हो गया है। ऐसे में मामला कांगड़ा थाना तक जा पहुंचा है। जिसमें स्थानीय व्यापारियों व लोगों में रोष है। स्थानीय युवा व व्यापारी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही हैं।

अल्पसंख्यक युवक ने करवा चौथ पर अभद्र टिप्पणी की है। युवक कांगड़ा में किराये की मनियारी की दुकान चलाताहै। यह पोस्ट इंटरनेट पर रात को ही युवक ने डाली थी, सुबह जब स्थानीय व्यापारियों ने युवक को दुकान में जाकर पूछा तो युवक का जवाब था कि उसने ही यह पोस्ट डाली है तो क्या हो गया, जो करना है कर लो। अल्पसंख्यक व समुदाय विशेष के युवक की इस हरकत के खिलाफ कांगड़ा बाजार में माहौल गर्म हो गया है और लोग इस पोस्ट के खिलाफ एकत्रित हो गए हैं और इसे धर्म का मजाक बनाने के रूप में देख रहे हैं। कांगड़ा पुलिस थाने में स्थानीय व्यापारियों सहित पहुंचे रमेश भरमौरी, इशांत चौधरी, सन्नी कौल, विशाल शर्मा, सौरभ चौधरी आदि ने कहा कि इस पोस्ट से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इस लिए इस मामले की पड़ताल कर आरोपित पर बनती कार्रवाई पुलिस को करनी चाहिए ताकि धार्मिक भावनाएं आहत न हो और किसी तरह का धार्मिक झगड़ा उत्पन्न न हो।


Spaka News
Next Post

हिमाचल में 12 नवंबर को होगा चुनाव,आचार संहिता लागू, पढ़े पूरी खबर ...........

Spaka News भारतीय चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश में चुनाव का बिगुल बजा दिया है। आयोग ने कहा कि चुनाव कार्यक्रम को जारी करने से पहले कोविड को लेकर भी आवश्यक जानकारी जुटाई गई है। ये जानकारी मिली है कि मौजूदा में कोविड के हालात चिंताजनक नहीं हैं। भारतीय मुख्य चुनाव […]

You May Like