शर्मसार :प्रिंसिपल ने पहले कार में लिफ्ट दी, फिर नाबालिग से की छेड़छाड़………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले से है. यहां पर एक शिक्षक को नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी से जुड़ी हुई कुछ वीडियो भी सामने आई हैं, जिनमें वह नाबालिग से छेड़छाड़ करता हुआ दिख रहा है. छात्रा की मुस्तैदी की वजह से ही आरोपी की करतूत का पता चला है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार, किन्नौर के निचार उपमंडल के तहत भावानगर का यह मामला है. स्कूल प्रिंसिपल पर नाबालिग छात्रा से अश्लील हरकतें और उससे छेड़छाड़ की गई. छात्रा ने बाद में इसकी शिकायत पुलिस को दी.

एसडीपीओ भावानगर राजू ने बताया कि शुक्रवार को भावानगर के प्रोजेक्ट स्कूल की एक नाबालिग छात्रा ने भावानगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि शुक्रवार शाम को जब वह स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर जा रही थी. रास्ते में उसी के स्कूल के प्रिंसिपल ने उसे अपनी गाड़ी में लिफ्ट दी. प्रिंसिपल ने गाड़ी में ही उससे छेड़छाड़ तथा अश्लील हरकतें भी की. इस पर  छात्रा ने यह सारा घटनाक्रम घर में अपनी बहन के साथ बताया तथा इसकी शिकायत भावानगर थाना में की.

वीडियो में दिख रहा है कि प्रिंसिपल छात्रा से डिमांड कर रहा है और कहता है कि गाड़ी साइड में लगाऊं. इस पर छात्रा कहती है कि उसे कुछ समझ नहीं आ रहा है, वह क्या कह रहे हैं. हालांकि, आरोपी प्रिंसिपल अपनी मांग दोहराता रहता है. एक अन्य वीडियो में प्रिंसिपल छात्रा से कहता है कि वह काफी चमक रही है और उसने क्या लगाया है. इस दौरान वह छात्रा से जबरदस्ती करने की भी कोशिश करता है.

डीएसपी ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल को शुक्रवार देर रात एक बजे के करीब हिरासत में ले लिया गया. भावानगर थाना में आरोपी की खिलाफ एससी/एसटी,  पॉक्सो और आईपीसी की धारा 12 और 354 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. शनिवार को आरोपी प्रिंसिपल को  कोर्ट में पेश किया गया, जिस पर कोर्ट ने उक्त आरोपी को सोमवार तक पुलिस रिमांड दिया है. अब  आरोपी को जेल भेज दिया गया है.


Spaka News
Next Post

मेडिकल डिवाइसेस पार्क के क्रियान्वयन के लिए दो समितियांे का गठन

Spaka News प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि नालागढ़ में प्रस्तावित हिमाचल मेडिकल डिवाइसेस पार्क के निर्माण एवं स्थापना से संबंधित सभी कार्यों को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के लिए प्रदेश सरकार ने इस परियोजना की राज्य क्रियान्वयन एजेंसी हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम (एचपीएसआईडीसी) […]

You May Like