Breaking News: मनाली में ब्यास पर बना अस्थायी पुल टूटने से उसे पार कर रहे कई लोग पानी में बह…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

जिला कुल्लू में सुबह से हो रही भारी बारिश से लोगों की मुश्किल बढ़ गई हैं। इसके साथ ही नदी नालों में भी पानी उफान पर है। जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के सोलंगनाला में उफान से एक बार फिर से अस्थाई पुल बह गया हैं। वहीं, पुल पार कर रही एक महिला व 3 बच्चे इसमें बह गए हैं। तीनों पुल को पार कर रहे थे।

उसी दौरान पुल पानी में बह गया और वो भी पानी की तेज धारा में बह गए। हालांकि मौके पर मौजूद लोगो ने भी उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन तेज बहाव में उनका कोई पता नहीं चल पाया। वहीं, स्थानीय लोगों ने इस बारे मनाली प्रशासन को अवगत करवाया। सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम भी मौके की ओर रवाना हो गई हैं।

इसके अलावा ग्रामीणों ने भी अपने स्तर पर नदी किनारे पानी में बहे महिला व बच्चों की तलाश शुरू कर दी हैं। गौर रहे कि यहां पर पहले भी 2 बार इसी सीजन में नाले पर बना अस्थाई पुल बह गया था। ग्रामीणों के सहयोग से इसे फिर तैयार किया गया था जो अब एक बार फिर से उफान की चपेट में आ गया हैं।


Spaka News
Next Post

राज्यपाल ने 76वें स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

Spaka Newsराज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने राजभवन के कर्मचारियों और स्कूली बच्चों को मिठाइयां बांटी और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इनमें ऑर्चिड प्रेप स्कूल न्यू शिमला […]

You May Like