हिमाचल प्रदेश जिला कांगड़ा में स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां ज्वाला जी मंदिर में मौजूद माता की शैय्या पर एक युवक के लेटने का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। जहां सोशल मीडिया पर चल रहे 6 सैकेंड के इस वीडियो को देख हर कोई हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ करार देकर इस घटना पर हैरानी जता रहा है और प्रशासन को कोस रहा है। वहीं इसका पता चलते ही प्रशासन भी हरकत में है। फिलहाल जो जानकारी मिली है उसके अनुसार यह वीडियो करीब तीन माह पुराना बताया जा रहा है, जिसे हाल ही में वायरल कर दिया गया है।
वहीं जिला प्रशासन की ओर से इस वीडियो के सच्च होने की पुष्टि भी की जा रही है। साथ ही बताया जा रहा है कि जो युवक मां के दरबार में लगी शैय्या पर लेटा हुआ नजर आ रहा है वो मानसीक तौर पर विक्षिप्त है, जो मई माह में मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए यह करकत कर गया। हालांकि इसकी जानकारी मंदिर प्रशासन को थी और इस घटना को दबा दिया गया था, मगर किसी ने वीडियो वायरल करके आम जनता को रोष से भर दिया है।
वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद जब मंदिर प्रशासन समेत जिला प्रशासन व सरकार पर अंगुलियां उठना शुरू हुईं तो उपायुक्त कांगड़ा ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। देश में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की घटनाओं के बीच एक शक्तिपीठ में सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए एक विक्षिप्त व्यक्ति के इस तरह पवित्र स्थान पर पहुंच कर लेटना अपने आप में बड़ी चूक माना जा रहा है। उपायुक्त ने इस मामले में जांच के दौरान चूक सामने आने पर कार्रवाई किए जाने की बात कही है।