हिमाचल : मां ज्वाला जी की शैय्या पर युवक के लेटने के वायरल वीडियो से मचा हड़कंप,जाने पूरा मामला

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश जिला कांगड़ा में स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां ज्वाला जी मंदिर में मौजूद माता की शैय्या पर एक युवक के लेटने का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। जहां सोशल मीडिया पर चल रहे 6 सैकेंड के इस वीडियो को देख हर कोई हिंदुओं की आस्‍था से खिलवाड़ करार देकर इस घटना पर हैरानी जता रहा है और प्रशासन को कोस रहा है। वहीं इसका पता चलते ही प्रशासन भी हरकत में है। फिलहाल जो जानकारी मिली है उसके अनुसार यह वीडियो करीब तीन माह पुराना बताया जा रहा है, जिसे हाल ही में वायरल कर दिया गया है।

वहीं जिला प्रशासन की ओर से इस वीडियो के सच्‍च होने की पुष्‍टि भी की जा रही है। साथ ही बताया जा रहा है कि जो युवक मां के दरबार में लगी शैय्या पर लेटा हुआ नजर आ रहा है वो मानसीक तौर पर विक्षिप्‍त है, जो मई माह में मंदिर की सुरक्षा व्‍यवस्‍था को धत्‍ता बताते हुए यह करकत कर गया। हालांकि इसकी जानकारी मंदिर प्रशासन को थी और इस घटना को दबा दिया गया था, मगर किसी ने वीडियो वायरल करके आम जनता को रोष से भर दिया है।

वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद जब मंदिर प्रशासन समेत जिला प्रशासन व सरकार पर अंगुलियां उठना शुरू हुईं तो उपायुक्त कांगड़ा ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। देश में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की घटनाओं के बीच एक शक्‍तिपीठ में सुरक्षा व्‍यवस्‍था को धत्‍ता बताते हुए एक विक्षिप्‍त व्‍यक्‍ति के इस तरह पवित्र स्‍थान पर पहुंच कर लेटना अपने आप में बड़ी चूक माना जा रहा है। उपायुक्‍त ने इस मामले में जांच के दौरान चूक सामने आने पर कार्रवाई किए जाने की बात कही है।


Spaka News
Next Post

साहो में उप तहसील खोलने के लिए शीघ्र अधिसूचना जारी की जाएगीः मुख्यमंत्री

Spaka Newsमुख्यमंत्री ने चम्बा विधानसभा क्षेत्र के साहो में जनसभा को सम्बोधित किया मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज चम्बा जिला के चम्बा विधानसभा क्षेत्र के साहो में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि साहो में उप-तहसील खोलने के संबंध में शीघ्र ही अधिसूचना जारी की जाएगी और लोगों […]

You May Like