हिमाचल: ट्रेन की चपेट में आई सैर को निकली 47 वर्षीय महिला, मौत

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में ट्रेन की चपेट (Train) में आने से एक महिला की मौत हो गई। हादसा उपमंडल गगरेट के तहत गोंदपुर बनेहडा में सामने आया है। मृतक महिला की पहचान सुनीता देवी (47) पत्नी कुलविन्द्र सिंह निवासी लोअर गोंदपुर बनेहडा के रूप में हुई है। हादसे के उपरांत काफी देर तक ट्रेन घटनास्थल पर रुकी रही। रेलवे पुलिस (Railway Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है।

महिला के पति कुलविन्द्र सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया की सुनीता देवी अक्सर बीमार रहती थी,जिसके चलते वह सुबह घर से ट्रेक की तरफ सैर के लिए जाती थी। इसी दौरान यह हादसा पेश आया है। रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी एसआई पुरषोतम चंद ने बताया की दिल्ली से दौलतपुर चौक जा रही ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके लाश को पोस्टमार्टम के लिए ऊना भेज दिया है।


Spaka News
Next Post

राज्य सरकार युवाओं के कौशल विकास के लिए कृतसंकल्पः जय राम ठाकुर

Spaka Newsमुख्यमंत्री ने विश्व युवा कौशल दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता की प्रदेश सरकार युवाओं के कौशल उन्नयन के लिए दृढ़ प्रयास कर रही है ताकि उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में रोज़गार और स्वरोज़गार के अधिक अवसर प्राप्त हो सकें। यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां विश्व युवा कौशल दिवस […]

You May Like