हिमाचल : नाकाबंदी पर चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजा

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कुल्लू जनपद के दूर दराज क्षेत्र बंजार में 342 ग्राम चरस/ कैनाबिस की खेप बरामद की है। बंजार पुलिस की टीम ने चरस की खेप के साथ व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 

इस दौरान पुलिस की टीम देर रात बंजार पूजाली सड़क पर नाकाबंदी पर थी। व्यक्ति की शक के आधार पर तलाशी ली और इसके कब्जे से 342 ग्राम चरस/ कैनाविस बरामद की। वही,  व्यक्ति की पहचान दिनेश कुमार (40) पुत्र सुन्दर सिंह गांव तान्दी डाकघर चेथर तहसील व थाना बंजार के रूप में हुई है।

पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बताते चले की कुछ दिनों पूर्व ही बंजार पुलिस की टीम द्वारा चिट्टे के साथ बंजार नगर एक निजी स्कूल के पास युवक को धर दबोचने में भी कामयाबी हासिल हुई है।


Spaka News
Next Post

समरहिल रेलवे स्टेशन के पास मोटर बाइक और कार में जोरदार टक्कर, दोनों बाइक सवार युबक घायल, देखे लाइव तस्वीरें...

Spaka Newsहिमाचल की राजधानी में शिमला के समरहिल रेलवे स्टेशन के पास मोटर बाइक और कार में जोरदार टक्कर हुई है, जिसमे दो बाइक सवार युवक घायल हुए है , और कार भी क्षतिग्रस्त हुई है , घायलों को 108एम्बुलेंस मेंIGMC उपचार के लिए ले जाया गया है जानकारी के […]

You May Like