पैरा पंप ऑपरेटर, पैरा फिटर, मल्टीपर्पज वर्कर के पदों की Interview तिथियां घोषित

Spaka News

जल शक्ति उपमंडल-1 मंडी के तहत आने वाली ग्राम पंचायत सन्यारडी, बिजनी, तुंग, नसलोह, पंडोह, जागर, धार, दूदर भरौण, सयोगी, मझवाड़ और कैहंन्वाल में पैरा पंप ऑपरेटर, पैरा फिटर और मल्टी पर्पज वर्कर (Multipurpose Worker) के पदों हेतु साक्षात्कार की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। यह जानकारी अधिशाषी अभियंता विवेक हाजरी ने दी। उन्होंने बताया कि जल शक्ति उपमंडल-1 के तहत 9 सितंबर को पैरा पंप ऑपरेटर (Para Pump Operator), 10 सितंबर को पैरा फिटर के पदों के लिए साक्षात्कार होंगे। वहीं, 11 सितंबर को मल्टी पर्पज वर्कर के साक्षात्कार प्रातः 10 से सांय 5 बजे तक जल शक्ति उपमंडल-1, मंडी के कार्यालय लिए जाएंगे।

जल शक्ति उपमंडल साईगलू के तहत ग्राम पंचायत कोटली, धान्यारी, सुरारी, लाग धार, खलाणू, कोटी, भरगांव, डवाहन, निचला लोट, सेहली, साई, कसान, बागी, तुंगल, सदोह, बाड़ी गुमाणू, तरनोह, सदयाना, बीर, तल्यहार, पधीयूं, सैंण, नटनेड़, सन्यारढ़ी और कोठी गहरी के लिए 14 सितंबर को पैरा पंप ऑपरेटर, 15 सितंबर को पैरा फिटर (Para Fitter) और 17 सितंबर को मल्टी पर्पज वर्कर के साक्षात्कार प्रातः 10 से सांय 5 बजे तक जल शक्ति उपमंडली साईगलू के कार्यालय में लिए जाएंगे। विवेक हाजरी ने बताया कि इन पदों के लिए जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने पहले से आवेदन किया हुआ है, वे अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों सहित निर्धारित तिथि व समय पर साक्षात्कार (Interview) में भाग ले सकते हैं।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *